देहरादून, जनवरी 9 -- Uttarakhand Weather: उत्तर भारत में बफीर्ली हवाओं के साथ ठंड का प्रकोप जारी है। उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों में नदी-नाले तक जम गए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के लिए अलग-अलग चेतावनी जारी की है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने के आसार हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे? मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जिलों के मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ियों में कुछ जगहों पर पाला पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है। उधम सिंह नगर जिले में क...