देहरादून, जून 8 -- उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में एक और एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने जा रहा है। प्रदेश के पंतनगर में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। शनिवार को हल्दूचौड़ स्थित गंगापुर कबड़वाल में गोशाला के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात कही। मुख्यमंत्री नैनीताल जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट के लिए 800 एकड़ जमीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बन जाने से देश-दुनिया के लिए हवाई यात्रा सेवाएं लोगों को अपने क्षेत्र से ही मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले में किच्छा के पास खुरपिया फार्म में स्म...