देहरादून, मई 28 -- देहरादून। कैबिनेट ने उत्तराखंड योग नीति 2025 को बुधवार को मंजूरी दी। इस नई नीति से 13 हजार नए रोजगार सृजित होंगे। 2500 योग शिक्षक योग सर्टिफिकेशन बोर्ड से प्रमाणित होंगे। 10 हजार से अधिक योग अनुदेशकों को होम स्टे, होटल में रोजगार मिलेंगे। राज्य में योग और ध्यान केंद्रों को बढ़ावा मिलेगा। पहाड़ पर 20 लाख और मैदान में 10 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी। नई योग नीति के जरिए उत्तराखंड को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी के रूप विकसित किया जाएगा। राज्य में योग पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग और आध्यात्मिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने को योग संस्थानों के लिए नियम और दिशा निर्देश तैयार किए जाएंगे। जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से योग को आम जन तक पहुंचाया जाएगा। योग को स्कूल, कालेजों के प...