देहरादून, जून 1 -- उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा में पढ़ाई का परंपरागत ढर्रा बदलने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा तीन से 12 वीं तक के लिए तैयार राज्य स्तरीय पाठ्यचर्या (एससीएफ) को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ने श्रीमदभगवद् गीता के साथ रामायण को पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। निदेशक-अकादमिक, शोध और प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने बताया गीता और रामायण को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए पाठ्यचर्चा समिति ने बैठक कर रूपरेखा तय कर ली है। मालूम हो कि शिक्षा करीब छह माह से अधिक वक्त से राज्य स्तरीय पाठ्यचर्या का खाका तैयार कर रहा था। डीजी-शिक्षा की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय कमेटी से इसे मंजूरी मिल चुकी थी। शासन स्तर पर मुख्यमंत्री के स्तर से भी इस पर मुहर लग गई है।रोजगा...