नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- फ्री गेहूं, चावल-चीनी पर मई महीने में संकट हा सकता है। उत्तराखंड में राशन डीलरों ने चेतावनी दे डाली है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन उत्तराखंड ने विभिन्न मांगों को लेकर मई में गोदामों से राशन नहीं उठाने की चेतावनी दी है, लेकिन देहरादून के कई डीलर इसके विरोध में हैं। डीलरों का कहना है कि राशन नहीं उठाने से आम लोगों को परेशानी होगी। फेडरेशन का कहना है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभांश और भाड़े की धनराशि का भुगतान आदेश के बाद भी डीलरों को नहीं हुआ है। वहीं, प्रदेश के सात जिलों में अक्तूबर 2024 और अन्य जिलों में जनवरी 2025 से एनएफएसए के राशन का लाभांश नहीं मिल पाया है। फेडरेशन का आरोप है कि गोदामों से उन्हें राशन तौलकर नहीं दिया जाता। ऐसे में संगठन ने आयुक्त खाद्य को ज्ञापन भेज...