नई दिल्ली, मार्च 19 -- घूमने फिरने के लिहाज से उत्तराखंड को अच्छी जगह माना जाता है। यहां घूमने फिरने के अलावा ढेरों मंदिर भी हैं। यही वजह है की इस जगह को देवभूमि भी कहा जाता है। उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं इलाके में कई फेमस देवी मंदिर हैं, जहां भक्तों की खूब भीड़ उमड़ती है। यहां हम उत्तराखंड के 5 फेमस मंदिरों के बारे में बता रहे हैं। जहां आप नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए जा सकते हैं।1) नैना देवी मंदिर, नैनीताल नैना देवी मंदिर खूबसूरत नैनीताल झील के पास में है। यह मंदिर माता सती के 51 शक्तिपीठों में एक हैं। इस मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। कहते हैं कि माता के आशीर्वाद से आंखों से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।2) सुरकंडा देवी, धनौल्टी कद्दूखाल को जोड़ने वाली मोटर योग्य सड़क से लगभग 2 किमी दूर सुरकंडा देवी एक पहाड़ पर स्थि...