देहरादून, अप्रैल 9 -- उत्तराखंड में फिल्माई गई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाने पर फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने इसके लिए पांच ओटीटी प्लेटफार्म को सूचीबद्ध कर दिया है। योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उन्हीं फिल्मों को मिलेगा, जिनकी 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में हुई होगी। उत्तराखंड में फिल्माई गई ऐसी फिल्मों की अभी तक सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ मिलता था, जो सिनेमाघरों में रिलीज की जाती हैं। अब इसमें ओटीटी प्लेटफार्म को भी जोड़ा गया है। इसका मकसद ओटीटी फिल्म निर्माताओं को भी उत्तराखंड में आमंत्रित करना है। परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को बताया कि नेटफिलक्स, अमेजन प्राइम, सोनी लिव, जी फाइव, जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म को सूचिबद्ध किया गया है। परिषद की ओर स...