देहरादून, जुलाई 24 -- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मॉनसून पूरे जोरों पर है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार आज देहरादून से लेकर नैनीताल तक भारी बारिश के आसार हैं। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।सामान्य से ज्यादा बरस चुका है मॉनसून उत्तराखंड में मॉनसून इस समय अपने चरम पर है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के असर से राज्य में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है। जून से शुरू हुआ मॉनसून अब तक सामान्य से 10% अधिक बारिश दे चुका है और जुलाई में भी यह रफ्तार बरकरार है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बादल गरज-चमक के साथ बरस रहे हैं, जो गर्मी से राहत तो दे रहे हैं, लेकिन सावधानी की भी जरूरत बता रहे हैं।आज इन जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने आज के लि...