नई दिल्ली, फरवरी 25 -- सिंचाई सचिव डॉ.आर राजेश कुमार की सख्ती का असर होने लगा है। कुमार के फर्जी हस्ताक्षर से इंजीनियरों के तबादला आदेश जारी करने के मामले की जांच शुरू हो गई। सोमवार को प्रमुख अभियंता सुभाष चंद्र पांडेय ने हिन्दुस्तान को बताया कि कैंट थाने में इस मामले में एफआईआर के लिए तहरीर दे दी गई है। विभागीय स्तर पर भी इस मामले को अलग से देखा जा रहा है। सिंचाई विभाग में सोमवार को दिन भर सचिव के डॉ. आर. राजेश कुमार के फर्जी हस्ताक्षर से तीन अभियंताओं के तबादले का मामला गरमाया रहा। मालूम हो कि पिछले महीने 31 जनवरी को प्रमुख अभियंता कार्यालय से कुछ इंजीनियरों के के तबादले के आदेश जारी हुए थे। इसमें अपर सहायक अभियंता चिंरजी लाल, सुमित कुमार और जयदीप सिंह का तबादला भी अलग अलग डिवीजनों में कर दिया गया था। जांच होने पर पता चला कि शासन ने इस ...