देहरादून, अगस्त 26 -- उत्तराखंड में फर्जी बाबाओं के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक बांग्लादेशी समेत 300 से ज्यादा फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पिछले महीने से यह अभियान शुरू किया गया था।4000 से अधिक संदिग्धों की पहचान अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान अब तक 4,000 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की राज्यभर में पहचान और सत्यापन किया गया, जिन पर लोगों को ठगने और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप था। इनमें से 300 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में मां की करतूत से रिश्ते शर्मसार, बेटे को पीटने गुंडों के साथ पहुंचीजिलावार ऐक्शन ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार में सबसे बड़ी कार्रवाई हुई, जहां 2,301 ...