देहरादून, अप्रैल 22 -- उत्तराखंड में गलत तरीके से अपात्र और संदिग्ध लोगों को आधार कार्ड, वोटर आईडी समेत बिजली- पानी के कनेक्शन देने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। सोमवार को जिलाधिकारियों को वर्चुअल बैठक में निर्देश देते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य सुरक्षा से जुड़े विषय पर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपात्र लोगों को इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले कर्मचारियों को निलंबित करने के बाद उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। साथ ही बाहरी लोगों, संदिग्ध गतिविधियों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। इसमें कोई समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने दोनों मंडल आयुक्तों को निर्देश दिए कि वे स्वयं फील्ड में जाकर इन निर्देशों की प्रगति क...