रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड में यूके ट्रिपल एससी परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डीडी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। मंगलवार को रुद्रपुर के डीडी चौक पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाने पर बड़ा गुणगान किया था, लेकिन वास्तविकता में कानून की धज्जियां उड़ गई हैं। कांग्रेस नेता सीपी शर्मा ने कहा कि हर बार परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण छात्रों का भविष्य असुरक्षित हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार तुरंत इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने कहा कि क...