देहरादून, मार्च 18 -- उत्तराखंड में में सीएनजी-पीएनजी सस्ती हो गई हैं। धामी सरकार ने पीएनजी पर वैट कम करते हुए 20 से पांच व सीएनजी पर 20 से 10 कर दिया है। सोमवार को वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश किए। वर्तमान में पीएनजी-सीएनजी पर वैट से राज्य को 38 से 40 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। नये फैसले से शुरुआती दौर में वैट मद में राजस्व 50 फीसदी से ज्यादा तक घट सकता है। दरअसल, उत्तराखंड में पीएनजी-सीएनजी पड़ोसी राज्यों-यूपी और हिमाचल के मुकाबले काफी महंगी थी। यूपी व हिमाचल में पीएनजी पर वैट क्रमश: दस व चार प्रतिशत है। सीएनजी पर यह क्रमश: 12.5 व 13.75 है। इससे उत्तराखंड के लोग यूपी-हिमाचल जाकर गैस खरीद रहे थे जिससे सरकार को नुकसान हो रहा था। गत 12 फरवरी को कैबिनेट बैठक में राज्य कर विभाग के वैट घटाने के प्रस्ताव पर सरकार ने सहमति ...