देहरादून, दिसम्बर 5 -- SIR in Uttarakhand: उत्तराखंड में एसआईआर से पहले प्री-एसआईआर के जरिये अभ्यास होगा। निर्वाचन आयोग अपने स्तर पर प्री- एसआईआर करने जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं को किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं देना होगा। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। गुरुवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि उत्तराखंड में प्री-एसआईआर के दौरान 70% तक मतदाताओं का सत्यापन पूरा करना लक्ष्य है, ताकि बाद में जब भी एसआईआर की घोषणा होगी, तो उस समय आमजन को कोई असुविधा नहीं हो। प्रारंभिक चरण में बीएलओ अपने-अपने बूथों पर 40 से अधिक आयु के लगभग 30 मतदाताओं से रोज संपर्क कर रहे हैं। इस प्रेसवार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्र...