हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी संवाददाता। मानव विकास सेवा संस्थान और योगी फिल्म एंटरटेनमेंट मीडिया के सहयोग से उत्तराखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (यूआईएफएफ) का भव्य आयोजन जल्द ही किया जाएगा। यह उत्तराखंड में सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। फिल्म निर्माता और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य विक्की योगी ने बताया कि देश-विदेश से 500 से 700 फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और बॉलीवुड के बड़े सितारे हिस्सा लेंगे। मुंबई में आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम की घोषणा की गई। बैठक में एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फेस्टिवल में स्थानीय और बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को निर्णायक मंडल में शामिल किया जाएगा। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बॉलीवुड नाइट और विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन ...