देहरादून, सितम्बर 21 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सीएम आवास से आदि कैलाश परिक्रमा रन (अल्ट्रा मैराथन) के प्रोमो रन को फ्लैग ऑफ किया और लोगो का अनावरण किया। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दो नवंबर को पिथौरागढ़ जिले के गूंजी गांव से इस ऐतिहासिक मैराथन का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 10 हजार तीन सौ से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर आयोजित होने वाली यह अल्ट्रा मैराथन उत्तराखंड की साहसिक पर्यटन गतिविधियों को नई पहचान देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल सीमांत क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास, पलायन की समस्या के समाधान, स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने और पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर होगी। साथ ही वाइब्रेंट विलेज योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। रविवार को आयोजित प्रोमो रन में ...