हल्द्वानी, फरवरी 27 -- प्रमोद डालाकोटी हल्द्वानी। उत्तराखंड में पहली बार छात्र-छात्राएं घर बैठकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। जुलाई माह से शुरू होने वाले सत्र में छात्रों को एआई में प्रवेश दिया जाएगा। इस साल 90 से 180 दिन का कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके बाद वार्षिक आधार पर पढ़ाई शुरू की जाएगी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय वर्तमान में 14 विभागों में 94 पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है। हर साल इन पाठ्यक्रमों में 70 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश लेते हैं। अब विश्वविद्यालय छात्रों में प्रौद्योगिकी की नई समझ, करियर के अवसरों, नए कौशल एवं उद्योगों में मांग को देखते हुए एआई से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। प्रो.पीडी पंत ने बताया कि विवि में एआई का पाठ्...