नई दिल्ली, जुलाई 30 -- उत्तराखंड के गोपेश्वर में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सेना के 31 जवान को लेकर जोशीमठ से रायवाला जा रहा वाहन बुधवार की सुबह सोनला के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें गम्भीर रूप से चोटिल 9 आर्मी के जवानों को पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस और प्राइवेट गाड़ियों से कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया है। इस घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ जवान सामान्य रूप से घायल है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया स्थिति पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर घायल सेना के जवानों को अस्पताल पहुंचाया। जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने बताया कर्णप्रयाग के उप जिलाधिकारी अस्पताल में घायलों को हाल चाल जानने के लिए पहुँच गये हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कई ऐसी घटनाएं आई हैं, जिनमें क...