देहरादून, नवम्बर 17 -- चारधाम समेत राज्य के सभी प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों द्वारो छोड़े गए कचरे की सफाई और निस्तारण को ठोस सिस्टम तैयार किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने हाल में इस विषय को प्रमुखता से उठाया है। हर साल चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ धाम, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री आने वाले श्रद्धालु अपने पीछे टनों को कचरा भी छोड़ जाते हैं। इस कचरे की मात्रा हर साल बढ़ती ही जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शीतकालीन चारधाम यात्रा के समापन के बाद यात्रा मार्गों और श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कचरे के उचित निस्तारण किया जाएगा। शहरी विकास विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि कचरे का प्रभावी प्रबंधन किया जाए, जिससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। ...