देहरादून। हिन्दुस्तान, जून 22 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही शनिवार से राज्य के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई। प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 10 और दूसरे चरण में 15 जुलाई को मतदान होगा, जबकि 19 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। रिंग रोड स्थित आयोग कार्यालय में शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा की। राज्य के कुल 89 ब्लॉक में होने जा रहे चुनाव में प्रथम चरण में 49 और द्वितीय चरण में 40 ब्लॉक में चुनाव होगा। इनमें बागेश्वर और रुद्रप्रयाग दो जिलों में प्रथम चरण में ही चुनाव होगा। आयोग ने 25 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। नामांकन की अंतिम ...