देहरादून, जून 28 -- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की ओर से लगी रोक को हटा दिया गया है। अब निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा। निर्वाचन आयोग को शासन के मंतव्य का इंतजार है। इधर, सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार ने कहा कि जुलाई माह में चुनाव करा दिए जाएंगे। कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से पूर्व में जारी चुनाव कार्यक्रम को तीन दिन आगे बढ़ाते हुए नया चुनाव कार्यक्रम जारी करने को कहा है। इस संबंध में उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि उनकी ओर से पूरी तैयारी है, शासन के मंतव्य का इंतजार किया जा रहा है। इधर, सचिव चंद्रेश कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक चुनाव के कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर नए सिरे से तैयार किया जाएगा। चुनाव जुलाई में ही होंगे। नामांक...