देहरादून, मई 24 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश और आंधी पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। चारधाम यात्रा रूट पर विशेषतौर से नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 24 मई से अगले एक से दो दिनों तक आकाशीय बिजली चमकने, तेज बारिश होने, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा का अनुमान है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 27 मई तक बारिश, ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक तीन ...