अल्मोड़ा, अप्रैल 15 -- नैनीताल बैंक की एलआर साह रोड स्थित शाखा के पूर्व प्रबंधक पर बैंक को एक करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने दो लोगों की नियम विरुद्ध लिमिट तय कर दी। वर्तमान में शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, नैनीताल बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा गोपालधारा अल्मोड़ा, नगर की एलआर साह रोड स्थित शाखा में ब्रांच मैनेजर थे। राहुल ने पांच अक्तूबर 2024 को प्रियंक पंत निवासी आम्रपाली सफायर सेक्टर 45, नोएडा सेक्टर 37 गौतमबुद्ध नगर (यूपी) की 10 लाख रुपये की लिमिट तय कर दी। बाद में बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज लिए और किस...