देहरादून, मार्च 18 -- ताशकंद में भारतीय दूतावास में आयोजित कार्यक्रम को किया वर्चुअली संबोधित उत्तराखंड में पर्यटन, योग, पंचकर्म, आयुर्वेद की संभावनाओं और निवेश की दी जानकारी देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेशों में बसे प्रवासियों से उत्तराखंड में निवेश करने का आह्वान किया। ताशकंद में भारतीय दूतावास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने उत्तराखंड में पर्यटन, योग, पंचकर्म, आयुर्वेद सेक्टर में बढ़ती गतिविधियों और निवेश की जानकारी दी। मुख्यमंत्री धामी ने ताशकंद में भारतीय दूतावास की ओर से उत्तराखंड में व्यापार, निवेश और पर्यटन के अवसरों को उजागर करने को आयोजित उत्तराखंड दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि पहली बार उत्तराखंड को उज्बेकिस्तान में इस प्रकार का अभिनव मंच मिल ...