काशीपुर, फरवरी 14 -- काशीपुर,संवाददाता। एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में उत्तराखंड में निर्यात के बढ़ते अवसरों और एमएसएमई सेक्टर की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। गुरुवार को होटल रूद्रा कॉन्टीनेन्टल रुद्रपुर में आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव 2025 में उत्तराखण्ड के उद्यमियों, निर्यातकों और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें राज्य के उद्योग जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत कुमायूं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार बंसल ने उत्तराखण्ड में निर्यात के बढ़ते अवसरों और एमएसएमई सेक्टर की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विशेष रूप से कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र, निर्यातकों के लिए नई संभावनाओं का केंद्र बन रहा है। सरकार की नई नीतियों और योजनाओं का लाभ उठाकर हम राज्य को एक निर्...