रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन्दिरा चौक पर मासूम मियां की मजार को वैधानिक प्रक्रिया के साथ हटाया गया। रुद्रपुर को जाम मुक्त करने के लिए यह प्रक्रिया की गई है। प्रशासन द्वारा इन्दिरा चौक के पास से धार्मिक संरचना को ध्वस्त करने के बाद विधायक शिव अरोरा ने मंगलवार को रुद्रपुर के सिटी क्लब में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इन्दिरा चौक शहर का सबसे व्यस्ततम चौक है। सबसे ज्यादा ट्रैफिक यहां से निकलता है। यहां जाम लगा रहता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ उन्होंने रुद्रपुर को जाम मुक्त का संकल्प लिया था। विधायक ने कहा कि इन्दिरा चौक से धार्मिक संरचना ही नहीं हटी बल्कि यहां सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि ...