हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में नशा सप्लाई करने वाले तस्करों (पैडलर) की पुलिस ने कुंडली बनानी शुरू कर दी है। अब तक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर कुमाऊं के जिलों में यूपी के शहरों से नशा सप्लाई करने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी। उत्तराखंड में स्मैक, नशे के इंजेक्शन, नशे की गोलियां पकड़े जाने के ज्यादातर मामलों में यूपी से सप्लाई की बात सामने आती है। तस्करी करने वालों के ठिकाने पीलीभीत, बरेली, बहेड़ी, रामपुर आदि में बताए जाते हैं। नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आईजी कुमाऊं के निर्देश पर पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है। एसओजी, पुलिस और एएनटीएफ की टीमें आरोपियों की कुंडली तैयार करने में जुटी हैं। 20 से 25 सरगनाओं की पुलिस तलाश कर रही है। दो साल में द...