देहरादून, फरवरी 25 -- उत्तराखंड में नकली दवाओं की रोकथाम के लिए औषधि विभाग ने केंद्र से दवाओं की पैकेजिंग में प्रयुक्त होने वाले फॉयल, कार्टन पेपर की खुली बिक्री रोकने की सिफारिश की है। राज्य के ड्रग कंट्रोलर ने ड्रग कंसल्टेटिव कमेटी को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। नकली दवाओं की पैकेजिंग के लिए कई लोग फॉयल और कार्टन पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से औषधि विभाग के लिए ऐसी दवाओं को पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है। ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि कई राज्यों में फॉयल और कार्टन पेपर के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब इन्हें लाइसेंस के तहत लाने की मांग उठ रही है। ट्रामाडोल और टपेन्डाडोल के निर्यात पर रोक केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी साइकोट्रॉपिक दवा ट्रामाडोल और टपेन्डाडोल के निर्यात पर रोक लगा दी है। दोनों दवाओं की 100...