देहरादून, अप्रैल 20 -- उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी के तहत शीघ्र ही नए रूट पर हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इसके तहत 30 अप्रैल को देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से गौचर और जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा शुरू होने जा रही है। वहीं 15 मई को सहस्रधारा से पौड़ी और श्रीनगर गढ़वाल के लिए भी बहुप्रतीक्षित हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इस संबंध में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यूकाडा की ओर से हवाई संपर्क योजना के तहत गौचर, जोशियाड़ा, श्रीनगर एवं पौड़ी को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। निविदा के आधार पर थुम्बी एविएशन को इन रूट पर हवाई सेवा संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूकाडा के एसीईओ दयानंद सरस्वती ने बताया कि थुम्बी एविएशन की आधिकारिक वेबसाइट www....