नई दिल्ली, फरवरी 2 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के चलते आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी राजधानी दिल्ली के बवाना में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि हमने देवभूमि में लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने हमलावर होते हुए कहा कि उत्तराखंड में हजारों एकड़ जमीन धर्म की आड़ में कब्जा कर ली गई है। उन्होंने इसे लैंड जिहाद बताया। आइए जानते हैं उन्होंने इस मामले पर क्या कुछ कहा। धामी ने कहा कि जब मैं लैंड जिहाद की बात करता हूं, तो मुझे ये आप सबको जरूर बताना चाहिए कि लैंड जिहाद क्या है। धामी ने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बहुत सारी जगहों पर किसी धर्म की आड़ में, किसी जगह पर नीली चादर, कहीं पीली चादर तो कहीं हरी चादर चढ़ाकर जंगलों में हजारों एकड़ सरकारी...