रुद्रपुर, मार्च 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड में पर्वतीय समाज द्वारा देसी समाज के लोगों के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए देशज सर्वोदय सांस्कृतिक समिति ने प्रधानमंत्री को एडीएम के माध्यम से आपत्ति पत्र भेजा है। कलेक्ट्रेट में एडीएम अशोक कुमार जोशी को सौंपे आपत्ति पत्र में कहा है कि उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर तथा नैनीताल और देहरादून के कुछ हिस्से मैदानी क्षेत्र में आते हैं, जहां देसी समाज की आबादी अधिक है। यह समाज राज्य की राजनीति में भी प्रभावी भूमिका निभाता है और तीन संसदीय क्षेत्रों के सांसदों तथा बड़ी संख्या में विधायकों को चुनकर विधानसभा और संसद भेजता है। आरोप है कि इसके बावजूद पर्वतीय समाज देसी समाज को हमेशा दोयम दर्जे का नागरिक मानता आया है। समिति के पदाधिकारियों ने हाल ही में उत्तराखंड के संसदीय कार्य ...