देहरादून, नवम्बर 24 -- ढालीपुर और ढकरानी में शक्ति नहर किनारे यूजेवीएनएल की जमीन पर बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए रविवार सुबह बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई।तीन दिन पहले नोटिस दिए जाने के बाद भी लोग नहीं हटे थे, जिसके बाद सुबह सात बजे पूरे क्षेत्र को छावनी में बदलकर ध्वस्तीकरण शुरू किया गया। हल्के विरोध के बीच शाम तक करीब 50 मकान तोड़े गए, जबकि शेष मकान सोमवार को गिराए जाएंगे। इस बस्ती में छह जेसीबी कार्रवाई में जुटी रहीं। कई परिवार रोते-बिलखते अपने घरों से सामान समेटते दिखाई दिए। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 18 थानों की पुलिस, तीन कंपनी पीएसी, जल पुलिस व एसडीआरएफ तैनात रही। आईआरबी और जल पुलिस की एक-एक टीम रिजर्व में रखी गई। पूरी कार्रवाई की कमान एसपी देहात पंकज गैरोला के नेतृत्व में चही। शक्ति नहर किनारे बसावट पांच दशक पुरानी है...