हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड के दुग्ध संघों में दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है। राज्य के सभी 11 दुग्ध संघों में मिल्क कलेक्शन सेंटर में डीपीएमसीयू मशीन प्लांट की क्षमता बढ़ाने की योजना है। इसके लिए करोड़ों रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन अपने 11 दुग्ध संघों का जीर्णोद्धार करने की योजना पर काम करने जा रहा है। इसके लिए 57 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। मिल्क कलेक्शन सेंटर में करीब 1600 डीपीएमसीयू मशीन (डेटा प्रोसेसर मिल्क कलेक्शन यूनिट) लगेंगी। इससे दूध के वजन, एसएनएफ की माप आदि की जांच होती है। बता दें कि यूसीडीएफ पूरे राज्य में अपने ब्रांड आंचल के नाम से दुग्ध उत्पाद बेचता है। राज्य में दूध उत्पादन के लिए यूसीडीएफ के 11 दुग्ध संघ से 53 हजार सक्रिय सदस्य जुड...