नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- उत्तराखंड में दिन और रात के तापमान में दोगुने से ज्यादा का अंतर आ रहा है। जो लोगों को बीमार कर रहा है। सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार हो रहा है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। चिंता की बात है कि हरिद्वार, काशीपुर, खटीमा, विकासनगर, रुद्रपुर, ऋषिकेश, देहरादून, रुड़की आदि शहरों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दून अस्पताल की सीनियिर फिजिशियन डॉ. सोनिया सिंह के मुताबिक दिन-रात में तापमान का अंतर दस डिग्री सेल्सियस तक सहने की शक्ति इंसान में होती है। उसके बाद स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगता है। उन्होंने लोगों से सुबह शाम एवं रात को पर्याप्त कपड़े पहनने एवं एहतियात बरतने की अपील की है। गर्मी का पारा चढ़ते ही बिमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया। प्रतिदिन उप जिला चिकित्सालय में दर्जनों की संख...