देहरादून। विनोद मुसान, मई 12 -- उत्तराखंड में विभिन्न आयोग, निगमों, परिषद, समिति आदि में नामित दायित्वधारियों पर प्रतिमाह करीब दो-दो लाख रुपये खर्च होंगे। उत्तराखंड में दायित्वधारियों की संख्या वर्तमान में करीब 70 है। धामी सरकार ने हाल ही में दायित्वधारियों की नियुक्ति की थी। मानदेय के अलावा विभिन्न मदों में मिलने वाली धनराशि के संबंध में राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। दायित्वधारियों पर होने वाला यह खर्च उन विभागों, निगमों या आयोग की ओर से ही उठाया जाएगा, जिसका उन्हें दायित्व दिया गया है। सरकार की ओर से नामित इन महानुभावों को प्रतिमाह 45 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं होने की दशा में किराये के वाहन के लिए प्रतिमाह 80 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। स्वयं का...