हल्द्वानी, मई 3 -- हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है अपराधी पूरी तरह बेखौफ़ हैं। ऐसा लग रहा है कि उत्तराखण्ड में कानून के राज्य के बजाय अपराधियों का राज्य चल रहा हो। अपराधियों के अंदर से पूरी तरह कानून व्यवस्था का डर खत्म हो गया है। राज्य जिसकी पहचान कभी उसकी शांति, संस्कृति और सरल जीवनशैली से होती थी भाजपा सरकार में शांत पहाड़ों में भी अब बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। नैनीताल में हुआ वीभत्स कृत्य ,अंकिता भण्डारी हत्याकांड ,लालकुआं में मासूम बच्ची का बलात्कार,किच्छा में चार साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या,उत्तरकाशी में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार,बागेश्वर व थराली में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास,देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि बाधिता संस्थान में छात्राओं से छेड़-...