बदायूं, अगस्त 6 -- जनपद की गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर पहले से चल रही हैं। वहीं अब उत्तराखंड में तबाही के बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अब गंगा और रामगंगा नदी दोनों में जल स्तर और ज्यादा बढ़ने वाला है। प्रशासन ने चेतवानी और एडवाइजरी जारी कर दी है, अभी और भी पानी छोड़ा जा सकता है। इसलिए बाढ़ का पानी गांव में घुसना तय है इसलिए सावधानी बरतें और अलर्ट रहें। मंगलवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में हो रही लगातार वर्षा से बिजनौर बैराज से एक लाख 74 हजार 339 क्यूसेक एवं नरौरा बैराज से एक लाख 44 हजार 810 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके अलावा अन्य बैराजों से भी पानी अधिक मात्रा में छोडा जा रहा है। जिससे गंगा नदी एवं रामगंगा नदी में अधिक मात्रा में पानी छोड़ने के कारण दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ गया है।...