देहरादून, अगस्त 1 -- उत्तराखंड में मॉनसून का मिजाज आज भी पूरे जोरों पर है। मौसम विभाग ने आज के लिए देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ जमकर बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी की कहना है कि अगले कुछ दिन उत्तराखंड में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।जमकर बरस रहा मॉनसून मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तराखंड में मॉनसून अभी पूरी तरह सक्रिय है। 6 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के मेल से मॉनसून की यह रौनक और बढ़ रही है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कों क...