गुड़गांव, मई 2 -- गुरुग्राम। भाईयों ने मिलकर दोस्त को उत्तराखंड के अलमोड़ा में जमीन बेचने के नाम पर 31 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। पुलिस अधिकारियों के माध्यम से दी गई शिकायत के बाद बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-110 के इनिग्मा सोसाइटी निवासी हरीशचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विकास व उसके भाई श्रीयांश शर्मा को वह करीब 20 साल से जानता है। दोनों भाईयों ने फर्जी इकरारनामा दिखाकर उत्तराखंड के अलमोड़ा में उसे जमीन बेचने का झांसा देकर उससे तीन बार में 31 लाख 50 हजार लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। विकास शर्मा ने हरीशचंद को बताया कि उसने बरेली रोड हल्द्वानी जिला में 90 से 100 नाली जमीन डेढ लाख प्रति नाली खरीदी है। जिसका इकरारनामा भी आरोपी ने दिखाया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी विकास शर्मा को ...