देहरादून, जून 25 -- उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। आज बादल झमाझम बरसने के मूड में है। इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का सिलसिला तेज होने वाला है। लोगों से सतर्क रहने और खासकर चारधाम यात्रियों से 25 से 27 जून तक अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है, क्योंकि भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ सकता है।देहरादून में भारी बारिश के आसार राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के दौर चलते रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो मौकों पर ती...