नई दिल्ली, मार्च 2 -- उत्तराखंड में दो दिनों से हो रही बारिश और भारी बर्फबारी की वजह से बदरीनाथ हाईवे सहित 46 सड़कें बंद हैं। बदरीनाथ हाईवे को खोलने के प्रयास पिछले 36 घंटे से चल रहे हैं, पर सफलता नहीं मिल पाई है। बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार सुबह लामबगड़ में बंद हो गया था। अभी तक इस हाईवे को हनुमानचट्टी तक ही खोला जा सका है। इस हाईवे को पूरी तरह खोलने में अभी एक से दो दिन और लग सकते हैं। इधर गंगोत्री हाईवे शुक्रवार को दोपहर दो बजे के करीब बंद हो गया था। इस हाईवे को कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे बाद शनिवार दोपहर को खोल दिया गया है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि राज्यभर में 46 सड़कें बंद हैं। वहीं, उत्तराखंड में रविवार को मौसम साफ रह सकता है। तीन मार्च से हरिद्वार-यूएसनगर को छोड़ 11 जिलों में बारिश संभव है।

हिंदी हिन्दुस्त...