देहरादून, जून 16 -- उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ली है। गर्मी की तपिश से परेशान लोगों को बारिश की ठंडी फुहारों ने राहत दी है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मॉनसून की सक्रियता भी अब पूरे जोर पर है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम सुहाना हो गया है। आइए, जानते हैं आज कहां कैसा मौसम रहेगा।किन जिलों में बरसेंगे बादल? मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, और चंपावत जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में बादलों की गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी इलाकों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी छिटपुट बारिश का अनुमान है, लेकिन यहां तापमान अभी भी 32-35 डिग्री सेल्सियस...