रिषिकेष, नवम्बर 16 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि 2027 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों, संघर्ष और सेवा की नीति पर आगे बढ़ रही है, और बूथ स्तर तक मजबूत संगठन ही विजय का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह बातें उन्होंने रविवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपने स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वायदों से परेशान है। भाजपा राज में जनता को सिर्फ ठगा जा रहा है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस की तरफ आस लगाए हुए है और परिवर्तन निश्चित है। निर्वाचन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा शासन में जनता को निराशा मिली है। प्रदेश अब जवाबदेह और संवेदनशील नेतृत्व की म...