सहारनपुर, नवम्बर 25 -- छुटमलपुर। छुटमलपुर के गांव मुसैल निवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक और अवैध खनन ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में छोटे किसानों से जमीन के पट्टे छीनकर सरकार उन्हें मजदूर बना रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में आपसी भाईचारे को समाप्त किया जा रहा। किसानों की जमीनों को सरकार साजिश के तहत कौड़ियों के भाव उद्योगपतियों को बेच रही है। आज घर में राशन डीज़ल बिजली सब मंहगाई की भेट चढ़ रहा है। व्यापारी वर्ग अमीर किसान मजदूर मध्यमवर्ग गरीब होता जा रहा है। उन्होंन...