देहरादून, जून 3 -- उत्तराखंड सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल का नाम है 'सुपर-100'। इस प्रोग्राम के तहत राज्यभर के 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, ताकि उनके बड़े सपनों को पंख लग सकें। खास बात यह है कि यह स्कीम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है। किन छात्रों को मिलेगा फायदा? स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की, जो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए है। यह पहल 'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत चलाई जा रही है, जिसमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर 100 होनहार छात्रों का चयन किया गया है।45 दिन का मुफ्त कोचिंग पैकेज 1 जून से 15 जुलाई तक देहरादून में चलने वाले इस 45...