हल्द्वानी, मई 12 -- हल्द्वानी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच उत्तराखंड के एनसीसी कैडेट्स देश सेवा के लिए तैयार हैं। लगभग 4,000 कैडेट्स ने देश सेवा में योगदान देने के लिए कदम बढ़ाया है। एनसीसी मुख्यालय से जानकारी मांगे जाने के बाद कैडेट्स ने सेना के साथ-साथ प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की सहायता करने की इच्छा जताई है। सभी की जानकारी एकत्र की जा रही है। 150 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों में तैनात एनसीसी अफसर भी इस मुहिम में शामिल होंगे। इसलिए उठाया कदम एनसीसी अधिकारियों के मुताबिक देश के मौजूदा हालात को देखते हुए 17 साल से अधिक उम्र के कैडेट्स से पूछा गया कि क्या वे पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ के साथ स्वयंसेवक के तौर पर काम करने को तैयार हैं। कैडेट्स ने न सिर्फ हामी भरी बल्कि सेना के साथ भी काम करने की इच्छा जताई। हर मोर्चे पर मुकाबले को तैयार उ...