हल्द्वानी, फरवरी 14 -- हल्द्वानी। समाज कल्याण विभाग ने प्रशिक्षण देने के बाद चार अधिकारियों को विभिन्न जिलों में तैनाती दे दी गई है। शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि निदेशालय में प्रशिक्षण देने के बाद जसमीत कौर को बागेश्वर, श्रेष्ठा भाकुनी को टिहरी, रोहित सिंह दुबड़िया को पौड़ी और विश्वनाथ गौतम को नैनीताल के जिला समाज कल्याण अधिकारी पद पर तैनाती दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...