हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भारत को वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त घोषित कर चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले सामने आने और उनके नागरिकों के भारत में आवाजाही के कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही है। देश में 290 जिलों को इन विदेशी नागरिकों की आवाजाही वाले जिलों के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के 4 जिले भी शामिल हैं। विशेष अभियान के तहत 12 से 18 अक्तूबर तक बूथ और घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश आदि देशों से भारत में लोगों की आवाजाही होती रही है। जहां पोलियो के मामले अब भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में देश में पोलियो के मामले सामने न आएं इसके लिए केंद्र सरकार विशेष कदम उठा रही है। इसके चलते इन पड़ोसी देशों क...