रिषिकेष, नवम्बर 28 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर तेज गति से विकास कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय परियोजनाएं राज्य में चल रही हैं। शुक्रवार को रेलवे मार्ग स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों के आधुनिकीकरण, केदारनाथ-बदरीनाथ मास्टर प्लान, केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब रोपवे, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना सहित कई बड़े कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि सौंग और जमरानी जैसे बड़े बांध प्रदेश के पेयजल और सिंचाई समाधान को मजबूत आधार देंगे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हजारों गांवों में नल से जल पहुंचा है, जिससे महिलाओं को बड़ी...