देहरादून, जून 27 -- शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवासविहीन और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 2.75 लाख तक आर्थिक सहायता मिलेगी, ताकि वे अपना पक्का घर बना सकें या पुराने मकान में सुधार कर सकें। इस योजना का लाभी कैसे परिवारों को दिया जाएगा, यह भी बताया गया है।इस योजना का यह है उद्देश्य इस योजना की शुरुआत के सात ही इसके उद्देश्य के बारे में भी बताया गया है। सौरभ थपलियाल ने जानकारी दी कि यह योजना सितंबर 2024 में शुरू हुई थी और पांच वर्षों तक चलाई जाएगी। इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न-मध्यम आयवर्ग के पात्र परिवारों को मकान का निर्माण या घर खरीदने के लिए केंद्र-राज्य सरकार से आर्थिक मदद उपलब्ध कराना है। ...